Chandigarh News: चंडीगढ़ में एक युवक पर तीन हमलावारों ने की गोलियों की बरसात, इलाज के दौरान हुई मौत, इलाके में दहशत

Chandigarh News: चंडीगढ़ में एक युवक पर तीन हमलावारों ने की गोलियों की बरसात, इलाज के दौरान हुई मौत, इलाके में दहशत

Chandigarh firingचंडीगढ़ के सेक्टर 26 में तीन हमलावरों ने कार सवार युवक इंदरप्रीत सिंह को गोली मार दी। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में PGI अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस मामले की जांच में जुट गई।

चंडीगढ़ IG पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक, सेक्टर 26 में हुई फायरिंग की घटना में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान इंदरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 35 साल थी। मृतक चंडीगढ़ के सेक्टर 33 का रहने वाला था। करीब 8 से 9 राउंड गोलियां चलाई गईं। पोस्टमॉर्टम के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। यह गैंग की दुश्मनी का मामला भी हो सकता है, क्योंकि मृतक पर कई आपराधिक मामले थे। जांच चल रही है।

Leave a comment