Haryana Assembly Elections: करनाल से नहीं...इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं CM नायब सैनी

Haryana Assembly Elections:  करनाल से नहीं...इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं CM नायब सैनी

Haryana Assembly Elections:  हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। वहीं, सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। राज्य में एक ही चरण में 1 अक्टबूर को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही सभी पार्टियों के बड़े नेता कहां से चुनाव लड़ेंगे? इन मुद्दों पर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा शुरू हो गई है। सैनी के लाडवा से विधानसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चा है। लाडवा में सैनी मतदाताओं की संख्या अधिक है। ऐसे में CM नायब सिंह सैनी की अगली चुनावी पारी को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है।

माना जा रहा है कि जिस विधानसभा सीट से CM सैनी ने जून में चुनाव लड़ा था। अब वह उसी करनाल विधानसभा सीट की बजाय कहीं और से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में CM ने खुद साफ कर दिया है कि अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा। BJP में परंपरा है कि कहां से किसे चुनाव लड़ना है, इसका फैसला बड़े नेताओं की सहमति से ही होता है।

भाजपा और विपक्ष में यही अंतर है

पंचकुला स्थित पार्टी कार्यालय में संकल्प पत्र की पहली बैठक में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा कि BJPऔर विपक्ष में अंतर यह है कि कांग्रेस में व्यक्ति तय करता है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। क्या पता कुमारी सैलजा को भी हुड्डा की सीट पर चुनाव लड़ाया जाए। रणजीत सिंह चौटाला के बगावती तेवर के मुद्दे पर उन्होंने कहा- वह अब भी हमारी सरकार में मंत्री हैं। पार्टी जो भी भूमिका तय करती है, वह आगे बढ़ती है।'

इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए CMसैनी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए हुड्डा और दुष्यंत आपस में लड़ रहे हैं। दोनों अपने पेट के लिए लड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव के बाद दोनों जमीन-आसमान पर बैठते नजर आएंगे। उन्होंने राहुल गांधी और दीपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों स्टार-स्टार जोड़ी हैं।तारा-सितारा का हरियाणा से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस का आलाकमान राहुल गांधी को सेट करने में लगा था और हरियाणा कांग्रेस दीपेंद्र हुड्डा को सेट करने में लगी थी। उन्हें हरियाणा प्रदेश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। लोगों को यह समझना चाहिए।

Leave a comment