
Champions Trophy Semifinal Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। इस श्रृंखला में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है। टीम इंडिया के हाथों मिली दूसरी हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो गए है। अब पाकिस्तान को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करना ही होगा।
जानिए कैसे बनेगा पाकिस्तान के सेमीफाइनल पहुंचने रास्ता
भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। अगर न्यूजीलैंड अपने बचे हुए दोनों मैचों में हार जाता है, साथ अगर पाकिस्तान अपना अखिरी मुकाबला जीत जाता है तो अंक तालिका में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान के अंक बराबर हो जाएंगे। जिसके बाद नेट रन-रेट आधार पर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
टीम इंडिया पाकिस्तान को 6 विकेट हराया
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह विकेट हरा दिया। इस मैच में विराट कोहली ने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर भारत 241 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील 62 रनों की पारी खेली और कप्तान मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन विकेट अपने नाम किए। साथ ही 2 विकेट हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज हुए।
विराट कोहली ने लगाया शतक
लक्ष्या का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 42वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली (100), शुभमन गिल (46) और श्रेयस अय्यर (56) की बेहतरीन पारियों की मदद से 42.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
Leave a comment