Kolkata Rape Murder Case: “बहुत कुछ है”, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर रेड के बाद बोली सीबीआई

Kolkata Rape Murder Case: “बहुत कुछ है”, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर रेड के बाद बोली सीबीआई

CBI Investigating In Kolkata Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में सीबीआई लगातार जांच में जुटी है। इस बीच मुख्य आरोपी संजय रॉय से भी CBIपूछताछ करने में जुटी है। पिछले दिनों ही सीबीआई ने संजय रॉय का पॉलिग्राफी टेस्ट करवाया था। जिसके बाद कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। आरोपी संजय रॉय ने खुद की बातों से ही यू-टर्न मार लिया है। उसने खुद पर लगे सारे आरोपों को नकार दिया है और बोला जो टेस्ट करना है कर लो, मैंने कुछ नहीं किया है, मुझे फंसाया गया है। गौरतलब है कि, जब बंगाल पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया था तो उसने गुनाह कबूल करते हुए खुद के लिए फांसी की मांग की थी। हालांकि, अब जिस तरह से वो अपने बात से पलट रहा है, ऐसे में CBIकी टेंशन बढ़ गई है।

CBI ने कई जगहों पर रेड मारी

रविवार को सीबीआई कोलकाता रेप कांड में एक्शन में नजर आई। सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, पूर्व मेडिकल सुपरिटेंडेंट संजय वशिष्ठ और 13 अन्य लोगों के जुड़े ठिकानों पर रेड मारी। इस दौरान जब अधिकारियों से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रेड में बहुत कुछ मिला है। दरअसल, सीबीआई को इस कांड में अस्पताल प्रशासन में शामिल कई लोगों पर शक है। यही कारण है कि कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से CBIने कई दौर की पूछताछ की है। कोर्ट ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष में आर्थिक घड़बड़ी मामले में केस चलाने का आदेश दिया है। इन सब के बीच कोलकाता में हर न्याय के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है।

फॉरेंसिक रिपोर्ट में क्या आया सामने?

जानकारी के मुताबिक सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब कोलकाता ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट का इसलिए इंतजार था, क्योंकि इससे ये पता चलना था कि केस रेप का है या गैंगरेप का। और फॉरेंसिक रिपोर्ट ने इसका जवाब दे दिया। सीबीआई को मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित और आरोपी यानी संजय रॉय के डीएनए प्रोफाइल मैच कर गए। इतना ही नहीं फॉरेंसिक जांच में पीड़ित के प्राइवेट अंगों से संजय रॉय के अलावा किसी और का डीएनए प्रोफाइल नहीं मिला। इसका मतलब ये हुआ कि पीड़िता के साथ रेप हुआ था, गैंगरेप नहीं। यानी रेप के मामले में कम से कम अकेला संजय रॉय ही शामिल था और इसी रेप के दौरान संजय रॉय ने ही जूनियर डॉक्टर का क़त्ल किया। यानी सीबीआई की रिपोर्ट हु ब हू वही है, जो कोलकाता पुलिस की शुरुआती चार दिनों की तफ्तीश में सामने आई थी।

Leave a comment