HERA PHERI 3: 37 से सीधा 14 पर पहुंची हेरा-फेरी 3 की कास्टिंग, जानें किन लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता

HERA PHERI 3: 37 से सीधा 14 पर पहुंची हेरा-फेरी 3 की कास्टिंग, जानें किन लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता

HERA PHERI 3: फरहाद सामजी अपने फिल्म हेरा-फेरी 3 को लेकर चर्चा में आए हुए है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं फिल्म को लेकर रोजाना नई-नई अपडेट आती रहती है। दरअसल हेरा-फेरी 2 को नीरज वोरा द्वारा बनाई गई थी लेकिन साल 2017 में उन्होंने अंतिम सांस ली और फिर नीरज वोरा की याद में फिल्म का तीसरा पार्ट फरहाद लेकर आ रहे है। हालांकि फिल्म को लेकर फरहादको ट्रोल का भी सामना करना पड़ा रहा है।

दरअसल फिल्म की शूटिंग बीते महीने मुबंई से शुरू कर दी थी। शूटिंग की शुरूआत के दिन एक फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा की गई, जिसमें अक्षय कुनार, सुनील शेट्टी समेत फिल्म के कई कलाकार खड़े नजर आ रहे थे। वहीं बात करें फिल्म की कास्टिंग की तो इस बार 14 सितारों को कास्ट किया है जिसमें अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ समेत कई दिग्गज सितारे है। जानकारी के लिए बता दें हेरा-फेरी 3 में  37 लोगों की कास्ट किया गया था।

HERA-PHERI 3में ये सितारे शामिल

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, बाबूराव, अभिषेक बच्चन, साक्षी चौधरी, नाना पाटेकर, संजय दत्त, कार्तिक आर्यन, अमिताभ बच्चन, संजय कपूर, राजपाल यादव, जॉन अब्राहम, राजू डुप्लीकेट, कैटरीना कैफ, ओम पुरी।

ये लोग नहीं होंगे फिल्म में शामिल

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, नीरज वोरा, बिपाशा बसु, राजपाल यादव, रिमी सेन, जॉनी लीवर, शरत सक्सेना, मनोज जोशी, कचरा सेठ, रवि किशन, दिनेश हिंगू, सुरेश मेनन, रजाक खान, नाना पाटेकर, अनुराधा शिवशंकर पणिकर, दीया मिर्जा, राकेश बेदी, अतुल परचुरे, गुलशन ग्रोवर, दिनेश लांबा, जावेद खान अमरोही।

इसके अलावास्नेहल पाण्डेय, मिलिंद गुणाजी, सुनील पाल, किशन वर्मा, विजू खोटे,कीकू शारदा, टीकू तलसानिया, घनश्याम रोहेरा, ममौजी, एंजेलीना इदानी, नौशाद अब्बास, शक्ति कपूर, कश्मीरा शाह, विवेक शौक, अंजन श्रीवास्तव।

Leave a comment