Caste Census: दो चरणों में होगी जातीय जनगणना, इस दिन से शुरु होने की संभावना

Caste Census: दो चरणों में होगी जातीय जनगणना, इस दिन से शुरु होने की संभावना

Caste Census Date: भारत में जातीय जनगणना की तारीखें सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दो चरणों में जातीय जनगना हो सकती है। पहला चरण अक्टूबर 2026 से शुरु हो सकता है। पहले चरण में पहाड़ी इलाके जैसे लद्दाख, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। वहीं, दूसरा चरण मार्च 2027 से शुरु होगा। इस दौरान मैदानी इलाकों में जातीय जनगणना की जाएगी।गौरतलब है कि साल 2021 में जनगणना होनी थी लेकिन कोरोना के कारण इसमें विलंब करना पड़ा। करीब 15 सालों के बाद जनगणना 2026 में शुरु होगी। पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने जनगणना के साथ जातीय गनणना करवाने का ऐलान किया था।

क्या है जातीय जनगणना?

जातीय जनगणना, उस प्रक्रिया को कहते हैं जिसमें अलग-अलग जातीय पहचान रखने वाले लोगों की गिनती की जाती है। इस गणना के दौरान उनके जाति को केंद्र में रखा जाता है। इस तरह के जनगणना से पता चलता है कि किसी जाति का किस क्षेत्र में दबदबा है। सरकारी नौकरी से लेकर अन्य कई मापदंडों में पिछड़े जातियों को इस गणना के बाद आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाई जाती हैं। गौरतलब है कि भारत में ऐतिहासिक रूप से जातियां सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य को प्रभावित करती रही हैं।

Leave a comment