Canva Down: कैनवा पड़ा ठप, यूजर्स को लॉग इन करने में आ रही है दिक्कत

Canva Down: कैनवा पड़ा ठप, यूजर्स को लॉग इन करने में आ रही है दिक्कत

Canva Technical issues: जाने माने ग्राफिक डिजाइनिंग प्लेटफॉर्म कैनवा को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल 2 बजकर 34 मिनट से कैनवा बिलकुल ठप पड़ा है जिस वजह से यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब तक 390 से ज्यादा लोग लॉग इन न कर पाने की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। अधिकतर लोगों को वेबसाइट से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि ऐप से संबंधित शिकायत करने वाले यूजर्स की संख्या कम है।

कंपनी ने X पर जारी किया बयान

Canva कंपनी इस समस्या को जानती है और उसे ठीक करने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि कब तक सब ठीक हो जाएगा या फिर ये दिक्कत क्यों आई है। कैनवा कंपनी से इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने लिखा है कि "हम इस पर काम कर रहे हैं! हमें पता है कि कुछ लोगों को Canva इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। हम जल्द से जल्द चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। अपडेट के लिए status.canva.com देखें। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद!"

Leave a comment