Cannes Film Festival 2023 की टिकट के दाम जान कर खड़े हो जाएंगे आपके कान, इतने लाख की है एक टिकट

Cannes Film Festival 2023 की टिकट के दाम जान कर खड़े हो जाएंगे आपके कान, इतने लाख की है एक टिकट

Cannes Film Festival 2023: दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बारे में हम बात करें और कान्स फिल्म फेस्टिवल की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता।लंबे अरसे से कान्स फिल्म फेस्टिवल लोगों को भरपूर मनोरंजन करता रहा है। इस स्पेशल फिल्म फेस्टिवल के रेड कॉर्पेट पर चलना हर किसी देशी-विदेशी सेलेब्स का सपना रहता है। हर साल की तरह इस बार भी कान्स फिल्म फेस्टिवल आ रहा है।इस साल का कान्स फिल्म फेस्टिवल 76वां है। 16मई से शुरू होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल लगभग 11दिन  चलेगा यानी 27मई तक जारी रहेगा। इस दौरान कान्स फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मी हस्तियां मौजूद रहेंगी। ऐसें में हम आपको कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के बारे में बताने जा रहे हैं।

लाखों में है टिकट

इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023का आयोजन फ्रांस के तटीय क्षेत्र फ्रेंच रिवेरा में होना है।  इस मौके पर कई सेलेब्स इस खास फिल्म फेस्टिवल के रेड कॉर्पेट पर अपना जलवा बिखरेंगे। जबकि कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान की जाएगी। फेस्टिवल में शामिल होने के लिए टिकट की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख तक तय की गई है।कान्स की वेबसाइट विजिट करके टिकट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।

इस बार ये भारतीय स्लेब्स बिखेरेंगे जलवा

हर बार ये देखा जाता है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा की अदाकारा अपनी अदाओं का जलवा बिखरती हुईं नजर आती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बी टाउन डीवा अनुष्का शर्मा और पूर्व मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर  रेड कॉर्पेट पर दिखाई देंगी। इससे पहले बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काफी नाम कमा चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी हैं। जबकि बीते साल बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में मौजूद रही थीं।

Leave a comment