10वीं पास हैं? LIC की इस स्कीम से खुलेगा इनकम का नया रास्ता, जानें कैसे करें अप्लाई

10वीं पास हैं? LIC की इस स्कीम से खुलेगा इनकम का नया रास्ता, जानें कैसे करें अप्लाई

LIC Bima Sakhi Yojana: जीवन बीमा निगम (LIC) ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक शानदार योजना शुरू की है, जिसका नाम 'बीमा सखी योजना' है। यह योजना खासतौर पर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों की महिलाओं को लक्षित करती है, जहां बीमा की पहुंच कम है। अगर आप 10वीं पास हैं और 18से 70साल की उम्र की महिला हैं, तो आप इस योजना के तहत LIC की एजेंट बन सकती हैं और पहले साल हर महीने 7000रुपये की स्टाइपेंड कमा सकती हैं। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना, बीमा जागरूकता बढ़ाना और रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है। खास बात यह है कि योजना केवल महिलाओं के लिए है और ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाती है।

बीमा सखी योजना क्या है?

दरअसल, यह योजना तीन साल की ट्रेनिंग प्रोग्राम पर आधारित है, जिसमें महिलाओं को LIC के प्रोडक्ट्स, फाइनेंशियल टूल्स और बीमा की जरूरतों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड मिलता है और उसके बाद कमीशन के आधार पर कमाई जारी रहती है। योजना से जुड़कर महिलाएं न केवल खुद की आय बढ़ा सकती हैं, बल्कि अपने समुदाय में बीमा और फाइनेंशियल प्लानिंग की शिक्षा भी फैला सकती हैं। LIC के अनुसार, यह योजना महिलाओं को फ्लेक्सिबल वर्किंग सोर्स प्रदान करती है, जिससे वे घरेलू जिम्मेदारियों के साथ काम संतुलित कर सकती हैं।

क्या है स्टाइपेंड स्ट्रक्चर?

अब अगर स्टाइपेंड स्ट्रक्चर की बात करें तो इस योजना से जुड़ने के पहले साल तक हर महीने 7000रुपये की फिक्स्ड स्टाइपेंड मिलेगा। दूसरा साल में 6000रुपये प्रति माह लेकिन इसके लिए पहले साल की कम से कम 65%पॉलिसीज दूसरे साल के अंत तक इन-फोर्स रहनी चाहिए। तो वहीं, तीसरा साल में 5000रुपये प्रति माह मिलेगी, जिसमें दूसरे साल की 65%पॉलिसीज तीसरे साल तक सक्रिय रहनी जरूरी है।

स्टाइपेंड पाने के लिए हर महीने न्यूनतम पॉलिसी और कमीशन के टारगेट पूरे करने होते हैं। जिसके बाद तीन साल बाद महिलाएं रेगुलर LIC एजेंट बन जाती हैं और पॉलिसी सेल पर कमीशन कमाती रहती हैं। ग्रेजुएट महिलाएं पांच साल बाद अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

लाभ और प्रभाव

इस योजना से महिलाओं को आर्थिक आजादी मिलती है, साथ ही वे अपने इलाके में बीमा की जानकारी फैलाकर परिवारों की मदद कर सकती हैं। योजना से बीमा पेनेट्रेशन बढ़ेगा, फाइनेंशियल लिटरेसी सुधरेगी और महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। LIC का कहना है कि यह नौकरी नहीं, बल्कि एजेंट के रूप में अवसर है, जो लंबे समय तक आय प्रदान कर सकता है।

लेकिन IRDAI द्वारा निर्धारित प्री-रिक्रूटमेंट एग्जाम पास करना जरूरी। भारत की स्थायी निवासी होनी चाहिए। सरकारी कर्मचारी, मौजूदा LIC एजेंट, रिटायर्ड कर्मचारी या उनके रिश्तेदार (पति/पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन, ससुराल वाले) अपात्र हैं।

कैसे करें आवेदन?

  1. LIC की आधिकारिक वेबसाइट (licindia.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। 
  2. इसके बाद वेबसाइट पर जाकर 'बीमा सखी' सेक्शन में जाएं।
  3. नाम, जन्मतिथि, मोबाइल, ईमेल, पता, LIC से रिलेशन (यदि कोई) और कैप्चा भरें।
  4. राज्य और शहर चुनें, ब्रांच ऑफिस सिलेक्ट करें।
  5. डॉक्यूमेंट्स (एड्रेस प्रूफ, ऐज प्रूफ, एजुकेशन सर्टिफिकेट) की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी सबमिट करें।
  6. रजिस्ट्रेशन फी: 650रुपये (150रुपये LIC + 500रुपये IRDAI एग्जाम)।
  7. एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है।

Leave a comment