ईरान-इजरायल युद्ध ने बढ़ाई टेंशन! AIR India ने 30 अप्रैल तक कैंसिल की कई फ्लाइट्स

ईरान-इजरायल युद्ध ने बढ़ाई टेंशन! AIR India ने 30 अप्रैल तक कैंसिल की कई फ्लाइट्स

Iran-Israel Tension: ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए एयर इंडिया ने तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें 30 अप्रैल तक निलंबित करने की घोषणा की है। मध्य पूर्व में बढ़े तनाव के बीच यह फैसला लिया गया है। इसके चलते एयरलाइन को अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी पड़ी है।

पिछले रविवार को ही एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा था कि दिल्ली और तेल अवीव के बीच सीधी उड़ानें फिलहाल निलंबित हैं। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद 3 मार्च को इजरायल की राजधानी के लिए सेवाएं फिर से शुरू की थीं।

एयर इंडिया ने क्‍या दी है जानकारी?

एयर इंडिया ने पोस्ट कर कहा, 'मध्य पूर्व में उभरती स्थिति को देखते हुए, तेल अवीव से हमारी उड़ानें 30 अप्रैल 2024 तक निलंबित रहेंगी। हम अपने उन यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं जिन्होंने तेल अवीव से आने-जाने के लिए बुकिंग की है।

एयरलाइन ने कहा है कि निलंबन से प्रभावित यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एकमुश्त छूट मिलेगी, जिससे इन अनिश्चित समय के दौरान लचीलापन सुनिश्चित होगा। एयर इंडिया ने भी अपने ग्राहकों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

Leave a comment