UCO Bank पर CBI की बड़ी कार्रवाई, 820 करोड़ की हेराफेरी मामले में 67 लोकेशन पर रेड

UCO Bank पर CBI की बड़ी कार्रवाई, 820 करोड़ की हेराफेरी मामले में 67 लोकेशन पर रेड

CBI Action On UCO Bank: यूको बैंक में संदिग्ध IMPS लेनदेन के मामले में CBIने राजस्थान और महाराष्ट्र में 67 स्थानों पर छापेमारी की है। UCO बैंक के अलग-अलग खातों से 820 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी CBIने UCO बैंक की शिकायत के बाद 21 नवंबर 2023 को मामला दर्ज किया था। शिकायत के मुताबिक, 10 नवंबर, 2023 से 13 नवंबर, 2023 के बीच 7 निजी बैंकों के 14,600 खाताधारकों ने UCO बैंक के 41,000 खाताधारकों के खातों में गलत तरीके से IMPSलेनदेन किया।

खातों में 820 करोड़ क्रेडिट

इसके चलते UCOबैंक के खातों में मूल खातों से डेबिट किए बिना 820 करोड़ रुपये जमा हो गए। कई खाताधारकों ने अलग-अलग बैंकिंग माध्यमों से बैंक से पैसे निकालकर जमकर फायदा उठाया। दिसंबर 2023 में, सीबीआई ने कोलकाता और मैंगलोर में निजी बैंक धारकों और UCOबैंक अधिकारियों के 13 ठिकानों पर छापेमारी की। इसी क्रम में 6 मार्च 2024 को सीबीआई ने राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, जालौर, नागपुर, बारमेड़, पलौदी और महाराष्ट्र के पुणे में छापेमारी की।

130 संदिग्ध दस्तावेज जब्त किये गये

छापेमारी में 40 मोबाइल फोन, 2 हार्ड डिस्क, एक इंटरनेट डोंगल सहित UCOबैंक और आईडीएफसी बैंक से संबंधित 130 संदिग्ध दस्तावेज और 43 डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए और फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए। मौके पर 30 और संदिग्ध लोगों की जांच की गई है। छापेमारी के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसके लिए सशस्त्र बल समेत राजस्थान पुलिस के 120 पुलिसकर्मी भी शामिल थे। ऑपरेशन में 130 सीबीआई अधिकारियों, 80 निजी गवाहों और विभिन्न विभागों के लोगों सहित 210 लोगों की 40 टीमें भी शामिल थीं। आईएमपीएस के इस पूरे संदिग्ध लेनदेन की जांच सीबीआई कर रही है।

Leave a comment