7th Pay Commission: DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी, कितनी बढ़ेगी सैलरी? समझिए एरियर का पूरा हिसाब

7th Pay Commission: DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी, कितनी बढ़ेगी सैलरी? समझिए एरियर का पूरा हिसाब

7th Pay Commission: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिसूचना जारी होने से पहले ही सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए/डीआर में बढ़ोतरी कर दी है। गुरुवार शाम हुई कैबिनेट बैठक में डीए 4 फीसदी बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दे दी गई। अब महंगाई भत्ता 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। सरकार इसका भुगतान 1 जनवरी 2024 से करेगी। होली से पहले मार्च में घोषणा के बाद कर्मचारियों को पैसे के लिए अप्रैल तक इंतजार करना पड़ सकता है।

तीन महीने का एरियर भी मिलेगा

सरकार की ओर से की गई घोषणा के बाद कर्मचारियों को अप्रैल में तीन महीने के डीए एरियर के साथ भुगतान किया जाएगा। अभी तक 46 फीसदी की दर से डीए (महंगाई भत्ता) दिया जा रहा था। इससे पहले नवंबर में भी सरकार ने DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। बढ़े हुए DA की गणना लेवल के हिसाब से की जाएगी। लेवल-3 में मूल वेतन 18000 रुपये और ग्रेड पे 1800 रुपये है। आइए लेवल-3 वेतन पर डीए की संशोधित गणना देखें-

न्‍यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये पर कैलकुलेशन

1-कर्मचारी की बेसिक सैलरी      18,000 रुपये

2-नया महंगाई भत्ता (50%)       9000 रुपये / महीना

3-अबतक महंगाई भत्ता (46%)    8280 रुपये / महीना

4-कितना महंगाई भत्ता बढ़ा       9000-8280 = 720 रुपये / महीने

5-सालाना सैलरी में इजाफा       720X12= 8640 रुपये

50%महंगाई भत्ता होने पर लेवल-3की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900रुपये पर कैलकुलेशन-

1- कर्मचारी की बेसिक सैलरी       56900रुपये

2- नया महंगाई भत्ता (50%)               28,450रुपये / महीना

3- अबतक महंगाई भत्ता (46%)          26,174रुपये / महीना

4- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा        28,450-26,174= 2276रुपये/महीना

5- सालाना सैलरी में इजाफा        2276X12=  27312 रुपये

Note: उपरोक्‍त गणना केवल डीए हाइक के आधार पर की गई है। ट्रैवल अलाउंस (TPTA) के आधार पर यह कैलकुलेशन अलग होगी।

Leave a comment