इस राज्य में निकली पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

इस राज्य में निकली पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

WB Police Constable Recruitment 2024: जो युवाएं पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए फिर एक शानदार मौका आया है। दरअसल, पश्चिम बंगाल राज्य में पुलिस कांस्टेबल की जबरदस्त वैकेंसी निकली है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड, (WBPRB) नेपुलिस महकमे में 3734 कांस्टेबल/लेडी कांस्टेबल पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए डब्ल्यूबीपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट prb.wb.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई करने से पहले यहां दी जा रही भर्ती की सभी जानकारी अच्छे से जरूर चेक करें।

इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

कुल अधिसूचित 3734 पदों में से कांस्टेबल के 3464और लेडी कांस्टेबल के 270 पद शामिल हैं। 1 मार्च से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन करने का आखिरी मौका केवल 29 मार्च 2024 तक हैं। इसके अलावा 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा।

योग्यता एवं आयु सीमा

पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उनकी आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए।

रजिस्ट्रेशन के लिए चयन प्रक्रिया

कोलकाता पुलिस कांस्टेबल/लेडी कांस्टेबल भर्ती के तहत सेलेक्शन के लिए प्रारंभिक लिखित परिक्षा लिखित पास करना जरूरी होगा। बता दें, यह परिक्षा स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में काम करेगा। इसके बाद शारीरिक माप परीक्षण (PMT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), अंतिम लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए से आखिरी मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST)को छोड़कर सभी श्रेणियों को आवेदन फीस के रूप में ₹170/- का भुगतान करना होगा। वहीं पश्चिम बंगाल के एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹20/- का भुगतान करना होगा। बाकी राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST)के उम्मीदवारों को शुल्क में कोई छूट उपलब्ध नहीं है।

Leave a comment