धर्मांतरण गैंग के आका छांगुर बाबा के घर पर गरजा बुलडोजर, निशाने पर रहती थी लड़कियां; ऐसे बनाया करोड़ों का साम्राज्य

धर्मांतरण गैंग के आका छांगुर बाबा के घर पर गरजा बुलडोजर, निशाने पर रहती थी लड़कियां; ऐसे बनाया करोड़ों का साम्राज्य

Bulldozar Action On Chhangur Baba House: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के घर बुलडोजर एक्शन हुआ है। छांगुर बाबा के मधुपुर स्थित आलीशान कोठी पर मंगलवार को बुलडोजर गरजा। सुबह प्रशासन ने घर को गिराने का काम शुरू किया था। इससे पहले सोमवार को शाम करीब 6बजे तक छांगुर की कोठी पर पुलिस बल के साथ पहुंची थी और नोटिस चस्पा कर दिया था। प्रशासन के नोटिस चस्पा करने पर छांगुर की कोठी में रह रहे लोगों ने आक्रोश जताया था।

छांगुर के निशाने पर लड़कियां

छांगुर उत्तर प्रदेश में गैर-मुस्लिम लड़कियों को बहला फुसलाकर लाता था। फिर उसका धर्मांतरण करवाता था। धर्मांतरण के खिलाफ सिख व सिंधी समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस तरह का कुत्सित प्रयास करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने धर्मांतरण की साजिश रचने वाले अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

ऐेसे बनाई 100 करोड़ की संपत्ति

एडीजी कानून-व्यवस्था अभिताभ यश ने बताया कि एटीएस की छानबीन में छांगुर बाबा और उसके गैंग के सदस्यों द्वारा 100 करोड़ रुपए से अधिक के सबूत मिले हैं। जिसकी विस्तृत रिपोर्ट ईडी को भेजी जाएगा। उन्होंने बताया कि उसके गैंग के सदस्यों ने खुद एवं अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 40 से ज्यादा बैंक खाते खुलवाए थे। जिसके जरिए उसने करोड़ों रुपए जुटाए।

कैसे कार्रवाई की जद में आया छांगुर बाबा

छांगुर बाबा धर्म परिवर्तन का रैकेट पूरे देश में चलाता था। एटीएस ने जांच के बाद सितंबर 2024 में छांगुर समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। छांगुर ने एक वर्ष में ही करोड़ों की संपत्ति अर्जित की और अंगूठी बेचने का काम करते-करते खुद को पीर बताने लगा। एटीएस की जांच मार्च में तेज हुई और आठ अप्रैल को उसके बेटे और करीबी की गिरफ्तारी के बाद छांगुर को भी गिरफ्ता होने के कयास लगाए जा रहे थे। 

 

Leave a comment