
नई दिल्ली: इन दिनों राखी सावंत अपने लवलाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में राखी सावंत आपने बॉयफ्रैंड आदिल के साथ दुबई में घुम रही है। वहीं दुबई में राखी को आदिल ने ऐसा गिफ्ट दिया है जिससे राखी सावंत की चीख तक निकल गई साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
दरअसल बिग बॉस से फेम में आने वाली 43 साल की राखी सावंत अपने लवलाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है और आए दिन अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी की तारीफों के कसीदे पढ़ने लगती हैं। वहीं उनके बॉयफ्रेंड आदिल के साथ आए दिन राखी सुर्खियों में आती रहती हैं। हाल ही में, दुबई में राखी को उनके लविंग बॉयफ्रेंड ने एक डायमंड का नेकलेस गिफ्ट किया है, जिसे देखकर एक्ट्रेस शॉक्ड हो जाती हैं। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रही है। वीडियो में ब्लैक कलर की थाई-हाई स्लिट शिमरी ड्रेस में राखी सावंत कहर ढा रही हैं, वहीं रेड सूट में आदिल हैंडसम लग रहे हैं। बता दें कि, इससे पहले आदिल राखी को कार और दुबई में एक घर भी गिफ्ट कर चुके हैं।
बीते दिनों, राखी सावंत आदिल के साथ मीडिया संग बातचीत में अपना लव बाइट फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई थीं। जब एक पैपराजी ने राखी से पूछा था कि, उनके गर्दन में रेड दाग क्यों है? क्या उन्हें किसी कीड़े ने काटा है? तब राखी आदिल की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि, उन्हें बहुत बड़े कीड़े ने काटा है। यही नहीं, वह आदिल का भी लव बाइट दिखाते हुए नजर आती हैं, जिसके बाद वह शरमा जाते हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
Leave a comment