IND vs SA 1st Test: 26 दिसंबर से शुरु होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच, इसका इतिहास और कैसे जुड़ा क्रिकेट से ये नाम

IND vs SA 1st Test: 26 दिसंबर से शुरु होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच, इसका इतिहास और कैसे जुड़ा क्रिकेट से ये नाम

IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। टीम इंडिया पहले ही टी20 और वनडे सीरीज खेल चुकी है और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सबसे बड़ी परीक्षा की तैयारी कर रही है। दरअसल टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। पहला मैच सेंचुरियन के ऐतिहासिक सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होगा। यह मैच इस लिए खास होने वाला है क्योंकि ये मैच बॉक्सिंग-डे को शुरू हो रहा है। ऐसे में आप मन में सवाल उठ रहा होगा कि, क्रिकेट में क्या होता बॉक्सिंग-डे? आईए जानते है क्या बॉक्सिंग-डे और इसका इतिहास...

क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच?

25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है और इसके अगले दिन होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है। यह उन लोगों को समर्पित है जो क्रिसमस के दिन भी बिना छुट्टी लिए अपने काम या ड्यूटी में लगे रहते हैं। ताकि लोग क्रिसमस के दिन बॉक्स में मिले उपहारों को खोलें और मैच देखते समय एन्जॉय करें। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच देखने के लिए फैंस काफी उत्साहितरहते हैं। स्टेडियम में भारी भीड़ होती है। फैंस इस दिन को भरपूर सेलिब्रेट करते हैं।

पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कब हुआ था?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच साल 1950 में खेला गया था। हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलने की परंपरा साल 1980 से शुरू हुई, जो आज तक जारी है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलना पसंद करते हैं।

भारत ने कब-कब खेला है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच?

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं। ये नौ टेस्ट मैच 1985, 1991, 1999, 2003, 2007, 2011, 2014, 2018 और 2020 में खेले गए, लेकिन इनमें से टीम इंडिया सिर्फ 2 मैच जीत सकी और 5 में हार का सामना करना पड़ा। 2 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं।

Leave a comment