
नई दिल्ली: बिग बॉस के शनिवार के एपिसोड में गेस्ट संदीप अर्चना गौतम के व्यवहार को लेकर कई सवाल उठाते हुए दिखे। वही एंकर दिबांग ने भी कहा कि वह कैसी पॉलीटिशियन है जो झगड़े ही करती रहती है। खुद पर सवालों की बौछार होते देख अर्चना काफी उदास हो गई थी।ऐसे में अर्चना का सबसे अच्छा दोस्त बनकर घर का एक सदस्य सामने आया, जिसने अर्चना को काफी कुछ समझाया है।
बता दें कि बाद में अर्चना खुद पर उठे सवालों को लेकर साजिद खान से बात करती है। इस पर साजिद खान अपनी दोस्ती को दिखाते हुए अर्चना से कहते हैं कि तू जो करती है वह गलत नहीं है लेकिन तरीका गलत हो जाता है। इसके अलावा साजिद कहते हैं कि चोरी सब करते हैं लेकिन चोर वह होता है जो पकड़ा जाता है। इतना ही नहीं बल्कि साजिद खान के अलावा टीना दत्ता भी अर्चना को काफी कुछ समझ आती हुई देखी है।
टीना ने कहा स्वीट अर्चना अच्छी लगती है
साजिद हैं कि देबांग सर ने सही कहा था कि पॉलिटिशियन तो काफी नम्र होते हैं लेकिन तूने खुद कहा कि तू नहीं है बल्कि तुझे तो और ज्यादा होना चाहिए। टीना भी कहती हैं कि अर्चना जो स्वीट है वो अच्छी लगती है। वहीं अर्चना कहती हैं कि मैं ऐसी नहीं थी पता नहीं मैं यहां कैसे ऐसी हो गई। इसके बाद अर्चना और टीना एक दूसरे को गले लगाती है।
Leave a comment