दिल्ली में स्कूलों पर बम धमकी का सिलसिला जारी, लगातार तीसरे दिन ये स्कूल निशाने पर

दिल्ली में स्कूलों पर बम धमकी का सिलसिला जारी, लगातार तीसरे दिन ये स्कूल निशाने पर

Delhi Bomb Threats: दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी भरे ईमेल में स्कूल परिसर में विस्फोटक होने का दावा किया गया था। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और साइबर विशेषज्ञों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। दोनों स्कूलों को तत्काल खाली कराया गया और सुरक्षा के लिहाज से परिसर की गहन तलाशी ली गई। प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी है। गौरतलब, है ये तीसरा दिन और लगातार तीन दिनों से इन धमकियों का सिलसिला जारी है।

सेंट स्टीफन कॉलेज और सेंट थॉमस को भी निशाना

इससे पहले, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज और छावला के सेंट थॉमस स्कूल को भी बम धमकी भरे ईमेल मिले थे। धमकी में कॉलेज की लाइब्रेरी में चार आईईडी बम और दो आरडीएक्स रखे होने की बात कही गई थी, जो दोपहर दो बजे फटने की चेतावनी दी गई थी। कॉलेज और स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने परिसर को खाली करवाकर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि यह धमकी अफवाह प्रतीत होती है, लेकिन साइबर विशेषज्ञों की मदद से ईमेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है।

2024में बढ़ी धमकी की घटनाएं

पुलिस के अनुसार, इस तरह की धमकियां प्रॉक्सी सर्वर के जरिए भेजी जा रही हैं, जिससे आरोपी की पहचान करना चुनौतीपूर्ण है। वर्ष 2024में दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों और अस्पतालों को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं, जिनकी जांच अभी जारी है। पुलिस का मानना है कि ये धमकियां शरारतपूर्ण हो सकती हैं, लेकिन किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा। साइबर एक्सपर्ट और स्थानीय पुलिस मिलकर इन मामलों की गहन जांच कर रही है ताकि दोषियों तक पहुंचा जा सके। 

 

Leave a comment