
Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बैग में बम की सूचना मिली। इस सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, फायर, कैट एंबुलेंस आदि टीमें मौके पर पहुंच गईं। प्लेटफार्म को पूरी तरह से खाली गया। स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन बम जैसी कोई चीज नहीं मिली।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सुबह के समय नई दिल्ली पर एक लावारिस बैग की सूचना मिली थी। जिसके बाद दिल्ली फायर सर्विस और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल लावारिस बैग किसका है, इसके बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है। दमकल विभाग के मुताबिक उन्हें 7:55 पर लावारिस बैग होने की सूचना मिली थी। फिलहाल बैग किसने छोड़ा है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस की टीम मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

Leave a comment