सारा-विक्की की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 9वें दिन कमाई में तगड़ा उछाल, जानें अब तक का कलेक्शन

सारा-विक्की की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 9वें दिन कमाई में तगड़ा उछाल, जानें अब तक का कलेक्शन

ENTERTAINMENT: सारा-विक्की की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर छाई हुई है। वहीं ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स भी मिला है। बात करें फिल्म के 9वें दिन की तो दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन ज्यादा उछला देखने को मिला है। फिल्म ने भारत में 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

कहानी लोगों को आ रही पसंद

दरअसल इस फिल्म में एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो अपने परिवार से दूर रहने के लिए अपना खुद का घर चाहते हैं। फ्लैट पाने के लिए भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का फायदा उठाने के लिए उन्हें मजबूरन तलाक का रास्ता चुनना पड़ता है यानी फिल्म में मिडल क्लार्स परिवार का रहन-सहन दिखा गया है और यही कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है।

9वें दिन कमाई में उछाल

कमाई की बात करें तो रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ रुपयों की अनुमानित कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 46.27 करोड़ रुपये हो गया है।

Leave a comment