एक बार फिर ‘सुशांत सिंह’को याद कर इमोशन हुई रिया, ‘ काश तुम यहां होते तो...’

एक बार फिर ‘सुशांत सिंह’को याद कर इमोशन हुई रिया, ‘ काश तुम यहां होते तो...’

ENTERTAINMNET: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवती ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। बता दें कि आज तीसरी डेश एनिवर्सरी है। एक्टर 14जून 2020को मुंबई में अपने घर पर फांसी के फंदे से लटके हुए मिले थे। वहीं सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर रिया ने अपने इंस्टा पर एक्टर के साथ अपनी एक अनसीन वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया है।

रिया को आई सुशांत की याद

रिया चक्रवर्ती ने एक्टर के साथ अपना एक प्यारा थ्रोबैक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में रिया और सुशांत एक दूसरे के साथ प्यार पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं। रिया और सुशांत एक बड़े सी चट्टान पर बैठे हुए हैं और रिया ने एक्टर को प्यार से पकड़ा हुआ है।

वहीं  दोनों किसी अनजान जगह पर रोमांटिक वेकेशन को एंजॉय कर रहे थे। रिया ने इस  वीडियो में पिंक फ़्लॉइड का आइकॉनिक गाना 'विश यू वेयर हियर' भी एड किया है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14जून, 2020को सबअर्बन बांद्रा में अपने फ्लैट में फांसी के फंटे से लटके हुए मे थे।

वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस से शुरू करके, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जांच की थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कई एंगल निकले थे।

Leave a comment