
Akshay Kumar promotes the airline on social media:हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया। जो बड़े ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं इस वीडियो पर जमकर बवाल भी हो रहा है। इस वीडियो को लेकर अक्षय कुमार को ट्रोल किया जा रहा है। कोई यूजर्स अक्षय कुमार को भारत के नक्शे पर पैर ना रखें की सलाह दे रहे है तो कोई शर्म करो की बात कहते नजर आ रहे है।
वीडियो शेयर कर बुरे फंसे अक्षय कुमार
दरअसल अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन को प्रमोट करने के लिए एक वीडियो शेयर किया है और उसके कैप्शन में लिखा कि नॉर्थ अमेरिका में एंटरटेनर्स 100फीसदी शुद्ध देसी एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं। अपनी सीट बेल्ट बांध लो, हम मार्च में आ रहे हैं। अक्षय कुमार यहां अपने नॉर्थ अमेरिका टूर की बात करते दिख रहे हैं उनका ये टूर 3मार्च से शुरू होगा और 12मार्च तक चलेगा।
ग्लोब पर चलना पड़ा भारी
वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में अक्षय कुमार ग्लोब पर चलते नजर आ रहे है और कुछ सेंकडे के बाद नोरा फतेही, मौनी रॉय, दिशा पाटनी, सोनम बाजवा भी नजर आ रहे हैं लेकिन अक्षय कुमार का ग्लोब पर चलने सूजर्स को पसंद नहीं आया और उनको देश का अपमान ना करन की सलाह दे डाली। एक यूजर ने लिखा भाई थोड़ी तो इज्जत कर लिया करो हमारे भारत की। तो दूसरा लिखता है ये क्या है शर्म करलो, इंडिया को भी नहीं छोड़ा कनाडियन कुमार।
वहीं कुछ लोगों ने अक्षय की तस्वीर शेयर करके पूछा भी है ये कितना सही है? सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को देशद्रोही तक बताया जा रहा है। एक यूजर्स ने तो अक्षय कुमार से माफी मांगने को कहा है।
Leave a comment