ODISHA TRAIN ACCIDENT: सलमान खान ने ट्रेन हादसे पर जताया दुख, ट्वीट कर परिवार वालों को दी सहानुभूति

ODISHA TRAIN ACCIDENT: सलमान खान ने ट्रेन हादसे पर जताया दुख, ट्वीट कर परिवार वालों को दी सहानुभूति

ENTERTAINMENT: ओडिशा में हुए तीन ट्रेनों के टकराने से हादसे में मौत का आंकड़ा 280 से ज्यादा पहुंच गया है, जबकि 900 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे के बाद लगातार 12 घंटों से राहत-बचाव जारी है। लेकिन लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। इस हादसे ने देश में हुए सालों पहले के भयंकर हादसो को याद करवा दिया है।

वहीं इस हादसे को लेकर देश पूरी तरह हिल गया है। एक साथ इतनी लोगों की मौत से लोग सोचने पर मजबूर हो गए है कि आखिरकार हादसा हुआ कैसे? इसके अलावा हादसे की खबर पाकर हर कोई लोगों को सहानुभूति दे रहे है। इस हादसे में पीएम से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे दुख व्यक्त कर चुके है और इस में भाईजान भी शामिल है।

बता दें कि सलमान खान ने इस हादसे पर शोक प्रकट किया है और ट्विटर कर मृत-घायलों को शाक्ति प्रदान करनी की बात कही है। सलमान खान ने ट्विटर कहा कि दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से घायलों और परिवारों को रक्षा और शक्ति प्रदान करें।

Leave a comment