
Bollywood news: बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्च में बनी हुई है। जिसके बाद आज उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज हो चुकी है। वैसे पिछले कुछ समय से अपने पॉलिटिकल करियर के कारण वह दो साल से बॉलीवुड से दूर थी। लेकिन अब उन्होंने पर्दे पर वापसी कर ली है। 'इमरजेंसी' हाल ही में चल रही तमाम विवादों के बादभारत के सिनेमा हॉल पर रिलीज हो गई है।
पूर्व पीएम पर बनी 'इमरजेंसी'
जानकारी के अनुसार, कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जीवन के कुछ अंशों पर बनी है। लेकिन इसमे देखने वाली बात यह है कि कंगना खुद एक रियल लाइफ पॉलिटिशियन हैं और फिल्म में भी एक रियल राजनीतिक शख्सियत का किरदार निभा रही हैं। वहीं दूसरी ओर कंगना के फिल्मी रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब धीरे-धीरे फीका पड़ता जा रहा है। इस साल में फिल्म 'इमरजेंसी' उनके लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बनी हुई है। इस फिल्म पर ही उनके एक्टिंग के करियर के साथ उनकी फैन फॉलोइंग के बचे रहने का दांव टिका हुआ है।
'इमरजेंसी' विवादों का केंद्र
कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी'होते ही बैन की बात कही जाने लगी है। बता दें, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पंजाब में 'इमरजेंसी' की रिलीज पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिखों की छवि को खराब करती है। साथ ही इतिहास को गलत तरीके से पेश कर रही है। एसजीपीसी ने ऐलान करा है कि अगर 'इमरजेंसी'पंजाब में रिलीज होती है तो सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके बाद अब इस फिल्म के कई शो कैंसिल कर दिए गए हैं।
कंगना ने जीते कई नेशनल अवॉर्ड
बता दें, कंगना ने अपने फिल्मी केरियर की शुरुआत 2006में 'गैंगस्टर' से की थी। अपनी पहली ही फिल्म से कंगना ने 2006-07में ऑलमोस्ट हर बड़े बॉलीवुड अवॉर्ड्स में 'बेस्ट एक्ट्रेस' या 'बेस्ट डेब्यू' का अवॉर्ड जीता था। इसके साथ ही 'वो लम्हे', 'लाइफ इन अ मेट्रो' और 'क्वीन' जैसी फिल्मों के कारण उन्होंने लगातर फैन्स को इम्प्रेस रखा। 2009में कंगना ने 'लाइफ इन अ मेट्रो' के लिए अपना पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। उनका पहला अवॉर्ड 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' के लिए था, लेकिन फिर 2015-16में उन्होंने 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए बैक टू बैक सीधा 'बेस्ट एक्ट्रेस' कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीते।
Leave a comment