
नई दिल्ली: जेल से बाहर आते ही कमान खान के पहले के जैसे ही सोशल मीडिया पर ट्वीट पर ट्वीट आने शुरू हो गए है। दरअसल कमाल खान जेल से बाहर आ गए है। जेल से बाहर आते ही उन्होंने पहला ट्वीट कर कहा था कि मैं सुरक्षित हुं जेल से बाहर आ गया हुं। ऐसे में कमाल खान ने एक ओर ट्वीट शेयर किया है। जो वायरल हो रही है।
दरअसल कमाल खान की जेल के पीछे सोशमल मीडिया पर कुछ एक्टरों के नाम उछल रहे है। जिनका जवाब कमान खान ने दिया है। कमाल राशिद खान ने ट्वीट में लिखा कि कई लोग कह रहे हैं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर हैं। नहीं ये सच नहीं है। करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार आदि लोगों का मेरी गिरफ्तारी के पीछे कोई हाथ नहीं है। हालांकि केआरके के इस पोस्ट पर लोगों के मजेदर कमेंट्स आ रहे हैं।बता दें कि कमान खान से जेल से बाहर आते ही पहला ट्वीट किया था जिसमें कहा कि मैं बदला लेने वापस आ गया हूं। इस बीच कमाल खान का एक ओर ट्वीट किया गया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि मैं वापस आ गया हूं और सुरक्षित हूं. मुझे किसे से कोई बदला नहीं लेना है. मैं वह सब भूल गया हूं जो भी मेरे साथ बुरा हुआ है। मुझे लगता है कि यह सब होना मेरी किस्मत में लिखा था, इसलिए हुआ।
इसके पहले एक ओर ट्वीट कमाल खान ने किया था जिसमें उन्होंने एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का शुक्रिया अदा किया था।केआरके ने लिखा कि शत्रुघ्न सिन्हा सर, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया इतना सपोर्ट करने के लिए. लव यू. 11 सितंबर को केआरके ने ट्वीट कर लिखा था कि 10 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद अब वह जेल से बाहर आ गए हैं। बता दें कि कमान खान को साल 2020 में दर्ज हुए एक केस में मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। कमान खान के खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। केआरके पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किए। केआरके के खिलाफ शिकायत युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने की थी। उसे आज बोरिवली कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Leave a comment