
ENTERTAINMENT: कन्नड फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर यश इन दिनों रावण फिल्म को लेकर चर्चा में आए हुए है। बता दें कि नितेश तिवारी की राणायण फिल्म के लिए यश को रावण की भुमिका निभाने का रोल मिला था और यश इसे करने के लिए काफी उत्सुक भी थे, लेकिन अब खबरें आ रही है यश ने इस रावण के रोल को करने से इंकार कर दिया है।
दरअसल केजीएफ में यश की दमदार एक्टिंग का हर कोई दीवाना हो गया था। इस फिल्म पर एक्टर ने काफी सुर्खियां भी बटोरी। उसके बाद यश को रामायण फिल्म के लिए ऑफर मिला जिसमें उन्हें नेगेटिव रोल यानी रावण का किरदार निभाना था उसके लिए यश मान भी करे थे, लेकिन अब सूत्रों के अनुसार, यश ने उसे करने से इंकार कर दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक “यश इसे करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे, लेकिन तब उन्हें उनकी टीम ने इसे ना करने की सलाह दी। उन्होंने महसूस किया कि उनके फैंस यश को एक निगेटिव भूमिका निभाते हुए देखकर खुश नहीं होंगे, भले ही वह रावण जैसे शक्तिशाली विरोधी की ही क्यों न होय"।
वहीं पहले एक बातचीत में यश ने कहा था, “मुझे अपने फैंस के सेंटिमेंट्स के बारे में बहुत सावधान रहना होगा। वे बहुत इमोशनल हैं और जब मैं उनकी इच्छा के खिलाफ जाता हूं तो वे ओवर-रिएक्ट करते हैं।"
Leave a comment