सपना चौधरी से लेकर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस पहुंची नए संसद भवन, बोली- ये बस पहल है आगे और बिल पास होंगे

सपना चौधरी से लेकर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस पहुंची नए संसद भवन, बोली- ये बस पहल है आगे और बिल पास होंगे

Parliament Session 2023: महिला आरक्षण बिल आखिरकार नए संसद भवन की लोकसभा में पेश हो गया है। हालांकि, पीएम मोदी ने इसे नारी शक्ति वंदन कानून का नाम दिया। महिला आरक्षण विधेयक के तहत विधानसभा में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। महिला आरक्षण बिल को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की हमारी हर योजना ने महिला नेतृत्व की दिशा में बहुत सार्थक कदम उठाया है। इसी बीच कंगना रनौत का भी बयान सामने आया है।

नए संसद भवन पहुंची कंगना रनौत

दरअसल कंगना रनौत नए संसद भवन पहुंचीं। जहां उन्होंने पत्रकार के सामने कहा कि ''यह एक अद्भुत विचार है, यह सब हमारे माननीय पीएम मोदी और इस सरकार और महिलाओं के उत्थान के प्रति उनकी सोच के कारण है।'' इससे पहले कंगना ने अपनी एक्स (पहले ट्विटर पर) के बारे में लिखा था कि, 'हम सभी एक नया युग देख रहे हैं, हमारा समय आ गया है, यह लड़कियों का समय है।

सपना चौधरी ने भी भवन को देकर दी प्रतिक्रिया

उन्होंने आगे कहा कि यह युवा महिलाओं का समय है। आप अवांछित नहीं हैं, अब आपका अवमूल्यन नहीं होगा, यह वृद्ध महिलाओं का समय है। नई दुनिया में आपका स्वागत है, हमारे सपनों के भारत में आपका स्वागत है। एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी संसद भवन पहुंचीं। जहां उन्होंने कहा कि, ये एक खूबसूरत काम है जो पीएम मोदी ने किया है। यह बहुत ही प्रगतिशील विचार है। यह आरक्षण बिल महिलाओं को समान अधिकार देगा। यह हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है। पीएम मोदी ने इसका वादा किया और पूरा भी किया। आपको बता दें कि हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी भी संसद भवन पहुंचीं।

Leave a comment