
Swara Bhaskar on Kangana Ranaut: हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिमाचल की मंडी सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारा था। जिसको लेकर अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का बयान सामने आया है। स्वरा भास्कर ने कहा है कि कंगना के साथ जो कुछ हुआ वो गलत हुआ। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा है, उनकी जान तो सुरक्षित है। देश में लोगों की लिंचिंग में हत्या कर दी गई है।
स्वरा भास्कर ने हाल ही में कनेक्ट्स सिने को दिए गए इंटरव्यू में कहा है,“कोई भी समझदार व्यक्ति होगा तो वो यही कहेगी कि जो कंगना के साथ हुआ वो गलत हुआ। मुझे लगता है कि ऐसा कोई नहीं होगा जो हिंसा को जायज़ ठहराएगा। जो कंगना के साथ हुआ वो गलत हुआ और उनके साथ ये नहीं होना चाहिए था। किसी को भी मारना सही नहीं है।”
‘कंगना के पास सुरक्षा भी’
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है लोग कंगना को उतना नहीं कह रहे थे, जो कंगना के राइट विंग के सपोर्टर्स हैं, (उनसे कह रहे थे) कि आप मत बोलिये, क्योंकि आप हमको बोलने दीजिए कि ये गलत है। क्योंकि आप तो वो कौम है, जो लिंचिंग को जायज़ ठहराते हैं।”एक्ट्रेस ने कहा,“कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा ना (किसी को नहीं पड़ना चाहिए)। उसकी जान तो सुरक्षित है ना। कंगना के पास सुरक्षा भी है।
‘कंगना के मामले में हमें न सिखाएं’
स्वरा भास्कर ने इस देश में तो लोग जान गंवा चुके हैं। लोगों की लिंचिंग कर के हत्या कर दी गई है। ऐसे लोग हैं जिन्हें सुरक्षाकर्मी द्वारा ट्रेन में गोली मार दी गई। कैमरा में रिकॉर्ड हुआ कि दंगे में सुरक्षाकर्मी लोगों को पीट रहे हैं। जो लोग इन सब चीज़ों को सही कह रहे हैं, वो कंगना के मामले में हमें न सिखाएं।”
Leave a comment