KK DEATH: आसान नहीं था केके का शुरुआती दौर, पल म्यूजिक एल्बम से की थी करियर की शुरुआत

KK DEATH: आसान नहीं था केके का शुरुआती दौर, पल म्यूजिक एल्बम से की थी करियर की शुरुआत

नई दिल्ली: बॉलीवुड का मशूहर सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ की देर रात को हार्टअर्टक आने से मौत हो गई है। हालांकि डॉक्टरों द्वारा बताया गया है कि केके के सिर पर कुछ चोट के निशान मिले है। वहीं आज उनका पोस्टमार्टम होने के बाद ही असल वजह सामने आएंगी। बता दें कि मशहूर सिंगर केके ने 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।

केके का जन्म 23 अगस्त 1968 में दिल्ली हुआ था। उन्होंने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंटमैरी स्कूल से की था। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ी मल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया था। ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद इन्होने प्राइवेट कम्पनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में काम किया था। लेकिन उनको यह नौकरी कुछ रास नही आई और सिर्फ 6 महीने काम करने के बाद सिंगिंग में करियर बनाने वर्ष 1994 में मुंबई चले गए। केके ने अपनी ज़िन्दगी में कभी म्यूजिक की औपचारिक तौर पर कोई ट्रेनिंग नहीं ली।केके ने अपनी बचपन की दोस्त ज्योति से वर्ष 1991 में विवाह किया था। केके के एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम नकुल और बेटी का नाम तामरा हैं।

केके के करियर की बात करें तो उन्होंने शुरुआती दौर में 3,500 जिंगल गाए और साल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के हौसला आफजाई के लिए जोश ऑफ इंडिया गाना गाया था। इसके बाद साल 1994 में केके ने एक ब्रेक पाने के लिए लुइस बैंक्स, रंजीत बरोट और लेस्ले लुईस के सामने परफॉर्म किया था। केके ने UTV के लिए सैंटोजेन सूटिंग विज्ञापन के लिए एक जिंगल भी गाया था। केके का पहला एल्बम साल 1999 में लेस्ले लुईस के साथ मिलकर ‘पल’ था। इस एल्बम का गाना ‘प्यार के पल’  90 के दशक में हर युवा के जुबान पर समाया हुआ था और इस एल्बम को सर्वश्रेष्ठ एल्बम स्टार स्क्रीन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। इसी एल्बम का ‘यारों’ सॉन्ग भी सुपर डुपर हिट रहा है। केके का दूसरा एल्बम 8 साल के अन्तराल के बाद साल 2008 में ‘हमसफर’ आया। इस एल्बम के सॉन्ग भी हिट हुए थे।

इसके अलावा केके ने कई टेलीविजन प्रोग्राम के लिए भी गाने गए थे जिनमे जस्ट मोहब्बत, शाका लाका बूम बूम, कुछ झुकी सी पालकें, हिप हिप हुर्रे, काव्यांजलि, जस्ट डांस है। इसके साथ ही उन्होंने सिंगर श्रेया घोषाल की जुगलबंदी में स्टार प्लस के एक अवार्ड शो के लिए थीम सॉन्ग भी गाया है।केके कई टेलीविजन शो में भी नज़र आ चुके है। एक टैलेंट हंट शो फेम गुरुकुल के लिए जज के तौर पर दिखाई दिए थे। केके को बॉलीवुड में पहला ब्रैक बैकग्राउंड सिंगर के तौर पर साल 1996 में आई फिल्म माचिस का गाना ‘छोड़ आये हम वो गलियां’ से मिला था। यह गाना बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में से एक रहा है। साल 1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘तड़प तड़प के’ ने केके को काफी प्रसिद्धि दिलाई। यह गाना उस दौर में उन लोगो के लिए था जिनका प्यार में कितनी बार दिल टुटा हो।

वहीं केके ने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए है जिनमे 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया का लबों को, फिल्म रहना है तेरे दिल में का गाना, सच कह रहा दीवाना, फिल्म द ट्रेन का बीते लम्हे, फिल्म गैंग्सटर का तू ही मेरी शब है, दिल इबादत और फिल्म मेरा पहला पहला प्यार है।केके ने साल 2008 में हम टीवी पर ब्रोडकास्ट होने वाले पाकिस्तानी टीवी शो द घोस्ट के लिए ‘तन्हा चला’ नामक एक सांग्स भी गाया था। केके ने एमटीवी इंडिया कोक स्टूडियो में साबरी ब्रदर्स की जुगलबंदी में एक कव्वाली ‘चड्ढा सूरज’ गाना गाया था। साथ ही MTV पर प्रसारित होने वाला शो एमटीवी अनप्लग्ड सीजन 3 में भी परफॉर्म किया, यह शो 11 जनवरी 2014 को आया था।केके टेलीविज़न सिंगिंग, रियलिटी शो, इंडियन आइडल जूनियर सीज़न 2 में जज के रूप में दिखाई दिए। सोनी मिक्स पर प्रसारित होने वाला शो ‘बातों बातों में’ में नज़र आये थे।

Leave a comment