Year Ender 2022 : फीस के मामले में इन साउथ कलाकारों ने Bollywood को पछाड़ा

नई दिल्ली: साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा। लेकिन, साउथ इंडस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। टॉलीवूड की फिल्मों के साथ साउथ एक्टर्स को इस साल खूब पॉपुलेरेटी मिली। इस साल साउथ की कई फिल्में रिलीज हुईं और दमदार कमाई भी की। रिलीज हुईं फिल्मों में अपनी अदाकारी से साउथ एक्टर्स लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। इन फिल्मों के लिए इन स्टार्स ने मोटी फीस भी ली, जो बॉलीवुड एक्टर्स के मुकाबले काफी ज्यादा है।
कमल हसन (kamal haasan)
फिल्म इंडस्ट्री में 5 दशक का लंबा समय बिता चुके कमल हसन का नाम हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में नंबर-1 पर आता है। वह शुरुआत से लेकर अब तक कई हिट फिल्में दें चुके हैं। माना जाता है कि जिस फिल्म में कमल हसन हैं उसका हिट होना तय है। अभिनेता की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'विक्रम' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अपनी अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' के लिए उन्होंने 150 करोड़ रुपये फीस ली है।
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन भी फीस लेने के मामले में टॉप लिस्ट में आते हैं। उनकी कई फिल्में बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुईं। लेकिन, 'पुष्पा' फिल्म ने उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई। इस फिल्म के कई गाने और डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। 'पुष्पा' की शानदार सफलता के बाद अल्लू अर्जुन ने इसके अगले भाग के लिए 75 से 100 करोड़ रुपये फीस मांगी है।
प्रभास (Prabhas)
साउथ एक्टर प्रभास 'बाहुबली' फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से विदेशों तक पहचान बना चुके हैं। फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बाहुबली के बाद उनकी पॉपुलेरेटी आसमान छू रही है। खबरें है कि प्रभास ने अपनी अगली फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए फीस मांगी है।
महेश बाबू (Mahesh Babu)
काफी समय से साउथ इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए बैठे महेश बाबू ने कई हिट फिल्में दी हैं। अपनी फिल्मों के लिए महेश अच्छी खासी फीस लेते थे, लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म की फीस और बढ़ा दी है। महेश बाबू निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म में काम करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए महेश ने फीस के तौर पर 100 करोड़ रुपये फीस की मांग की है।
रामचरण और जूनियर एनटीआर (Ramcharan and Junior NTR)
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'RRR' के बाद साउथ सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर को बेहिसाब सफलता मिली। इस फिल्म ने उन्हें कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड दिलाए। 'RRR' भारत की ओर से इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों अभिनेताओं ने इस फिल्म के लिए 50 से 75 करोड़ रुपये तक फीस ली थी।
Leave a comment