
Entertainment: दिग्गज स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते करण देओल (Karan Deol)जल्द अपनी बचपन की दोस्त द्रिशा अचार्या से शादी करने जा रहे हैं। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो करण देओल और द्रिशा अचार्या की शादी की तारीख भी पक्की हो गई है। करण की शादी इंटीमेट होगी और करीबी दोस्त और फैमिली शामिल होगी।
इस दिन पोते लेगा सात फेरे
रिपोर्ट के अनुसार, 18 जून को करण और द्रिशा सात फेरे लेंगे। वहीं शादी का फंक्शन्स एक हफ्ते तक चलने वाले हैं। जिसको लेकर देओल परिवार में खूब जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। करण देओल (Karan Deol Marriage) और द्रिशा अचार्या की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन 15 जून से शुरू होंगे और 18 जून तक चलेंगे।
जिसमें सबसे पहले संगीत, महंगी और हल्दी के फंक्शन होंगे और फिर 18 जून कपल रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेगा। वहींशादी के बाद देओल परिवार एक ग्रेंड रिसेप्शन देने वाला है, जहां बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के कई सितारे शामिल होने वाले हैं।
कहां होगी बेटे की शादी?
रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल (Sunny Deol Son Marriage) के बेटे करण देओल के बेटे की शादी मुंबई के फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में होने वाली है। देओल परिवार ने रिसेप्शन के लिए भी इसी वेन्यू को चुना है, हालांकि करण देओल की शादी की डेट से लेकर वेन्यू को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं सामने आई है।
Leave a comment