दीपिका पादुकोण ने पहली बार बेशरम रंग के विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कह गईं ये बात

दीपिका  पादुकोण ने पहली बार बेशरम रंग के विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कह गईं ये बात

Deepika Padukone Breaks Silence: बॉलीवुड की जाना मानी अदाकारा दीपिका पादुकोण अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।अपने अभिनय से न सिर्फ अभिनेत्री ने खुद को साबित किया है कि वह कितनी शानदार अभिनेत्री हैं बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज किया है। दीपिका बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों की सूची में शुमार हैं। अभिनेत्री की फिल्में अक्सर ही ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं लेकिन कुछ फिल्में विवादों का भी शिकार हो जाती है जिसमें पद्मावत और हाल ही रिलीज हुई फिल्म पठान शामिल है। इस तमाम हंगामे और विवाद के सुर्खियों में आने के बावजूद दीपिका पादुकोण कभी कुछ कहने के लिए सामने नहीं आईं।लेकिन अब अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, हाल ही में एक  मैगजीन शूट के दौरान जब दीपिका पादुकोण से उनकी पठान और अन्य फिल्मों पर हुए राजनीतिक विवाद पर सवाल किया गया, तो एक्ट्रेस ने एक लंबा पॉज लेते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता, मुझे इसके लिए कुछ महसूस करना चाहिए या नहीं, लेकिन सच बात ये है कि मुझे इन विवादों के बारे में कुछ महसूस ही नहीं होता है।"

वहीं दीपिका पादुकोण आने वाली फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर की तैयारी कर रही हैं। यह एक एरियल एक्शन थ्रिलर है जिसे पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने  निर्देशित किया है। इस फिल्म में पहली बार दीपिका ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके अलावा दीपिका पाडुकोण साई फाई थ्रिलर फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’के साथ तेलुगुफिल्मों में  अपनी शुरुआत करने जा रहीं हैं।

 

Leave a comment