इन दिग्गज कलाकारों ने की राजू श्रीवास्तव से मुलाकात, जानें कॉमेडियन के हेल्थ से जुड़ी अहम बातें

इन दिग्गज कलाकारों ने की राजू श्रीवास्तव से मुलाकात, जानें कॉमेडियन के हेल्थ से जुड़ी अहम बातें

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कई दिनों से अपनी तबीयत खराब चल रहा है। वहीं कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। हालांकि अब उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार होता हुआ दिख रहा है। उनकी खराब तबीयत के चलते उनके फैंस के साथ-साथ कई फिल्मी सितारों ने भी उनके ठीक होने की कामना की थी। इसलिए आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर वो कौन-कौन से सितारे है जिन्होंने राजू श्रीवास्तव के सेहत के लिए भगवान से कामना की है।

बता दें कि कॉमेडियन सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव के साथ काम किया है। एक इंटरव्यू के दौरान सुनील पाल ने कहा है कि 'जो आदमी पूरी दुनिया को हंसाता है, वो इतना सीरियस नहीं रह सकता। वो लड़ने वाले आदमी हैं, वो फाइटर हैं और वह जरूर वापस लौटेंगे'। इसके अलावा 20 अगस्त के दिन कॉमेडियन का हालचाल लेने के लिए उनके दोस्त नरेंद्र बेदी और जॉनी लीवर एम्स हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने राजू की पत्नी शिखा से मुलाकात की और कहा कि पूरा देश राजू भाई के स्वस्थ होने की कामना कर रहा है, भरोसा रखें, सब अच्छा होगा।

वहीं शेखर सुमन ने रविवार को ट्वीट किया, आज का राजू के परिवार के सदस्यों के अनुसार अपडेट.. उसके अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। हालांकि, वे अभी भी बेहोश हैं, डॉक्टरों का कहना है कि, वो लगातार सुधार कर रहे हैं। महादेव की कृपा। हर हर महादेव। इस ही के साथ ताजा हेल्थ अपडेट के मुताबिक 11 वें दिन कॉमेडियन का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में आ गया है। साथ ही ऑक्सीजन को बढ़ाकर 50% कर दिया गया है, जो पहले 20% तक थी। बता दें कि राजू श्रीवास्तव पिछले 11 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं।

Leave a comment