
RANBIR KAPOOR: रणबीर कपूर जल्द ही करीना कपूर खान के चैट शो 'व्हाट वीमेन वांट' में नजर आने वाले हैं। शो के नए एपिसोड की रिलीज से पहले उसका एक टीजर रिलीज किया गया है।जिसे देखकर पता लग रहा है कि ये काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। शो के नए टीजर मेंरणबीर कपूर अपने कुछ राज़ और पत्नी आलिया और बेटी राहा के बारे में बात करते नजर आ रहे है।
रणबीर कपूर और करीना कपूर के बीच हुई ये बाते
रणबीर ने शो को लेकर कहा कि मैं एक्साइटेड था शो में आने के लिये” उन्होंने आगे कहा, "बुरी किस्मत के चलते हम केवल काउच पर ही मिलते हैं" करीना उनकी बात को सहमती नहीं देती और यह जवाब देती हैं कि"नहीं, ऐसा मुझे नहीं लगता." उन्होंने उनसे रणबीर और आलिया की बेटी राहा कपूर के बारे में पूछा। करीना ने रणबीर से पिछले एक साल में हुई सभी घटनाओं के बारे में बात की। करीना ने कहा तुम्हारी शादी हो गई है। तुम पापा बन गए हो। क्या तुमने उसके डायपर बदलें है? रणबीर ने कहा की"मैंने डायपर बदला है।
करीना ने रणबीर से ‘ये जवानी है दीवानी’के संवादों का किया जिक्र
करीना रणबीर से ये जवानी है दीवानी के संवादों का जिक्र करते हुए बोलतीहै वह कौन सा पल है जब आपको आलिया से यह एहसास हुआ कि मैं दाल चवाल के लिए तैयार हूं?" इस रणबीर कहते हैं की "मैं यह मानना चाहता हूं कि मैं एक अच्छा पति हूं।
.
Leave a comment