अमिताभ बच्चन के घर शराब पीकर पहुंचे कपिल शर्मा, फिर BIG B का रहा ये रिएक्शन

अमिताभ बच्चन के घर शराब पीकर पहुंचे कपिल शर्मा, फिर BIG B का रहा ये रिएक्शन

 KAPIL SHARMA: कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म प्रमोशन के समय कपिल अपने बुरे वक्त को याद करते हुई दिखे। जिसके दौरान कपिल ने पीना शुरू कर दिया था। इसकी वजह से काफी बार कपिल मुसीबत में भी पड़ चुके है। इस बीच कपिल का एक किस्सा सामने आया है। जिसमें वह शराब पीकर अमिताभ बच्चन के घर पंहुच गए थे। उसके बाद कपिल ने अमिताभ बच्चन से माफी भी मांगी थी और अमिताभ बच्चन ने कपिल शर्मा को क्या कुछ कहा था। चलिए आपको बताते है।

कपिल शर्मा ने बताया अपना पुराना किस्सा

2017 में कपिल की फिल्म ‘फिरंगी’में अमिताभ बच्चन को वॉइस ओवर करना था। जब अमिताभ बच्चन ने कपिल से कहा कि वह अपनी टीम को स्टूडियो में भेज दें। जहां वह डबिंग कर रहे है। तब खुद कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ स्टूडियो में पहुंच गए थे। सुबह 8 बजे वह अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे और वहां जाकर उन्हें पता चला कि बिग बी ने उनकी फिल्म का वॉइसओवर कर लिया है। और अब वह अपनी फिल्म की डबिंग कर रहे हैं।

माफी मांगने पर BIG B ने कपिल से कही ये बात

कपिल ने सुबह सुबह ही दो पेग लगा लिए थे। स्टूडियो में पहुंचने के बाद वह अमिताभ बच्चन को थैंक्यू बोलना चाहते थे। लेकिन उनके स्टाफ उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहा था। अमिताभ बच्चन ने कपिल शर्मा से मिलने के लिए उन्हें अंदर बुलाया और कपिल ने अमिताभ बच्चन से गिन्नी को उनकी बहू के रूप में मिलवायाऔर उन्हें धान्यवाद कहा। बाद में जब कपिल शर्मा वहां से निकले तो मैसेज करके कपिल ने अमिताभ बच्चन को पीकर मिलने के लिए माफी मांगी। उस वक्त अमिताभ बच्चन ने कपिल से कहा था, “जीवन संघर्ष है, जीवन चुनौतियों का दूसरा नाम है।”  

Leave a comment