Aishwarya Rai Bachchan Birthaday: 9th कक्षा में विज्ञापनों में काम...फिर 19 साल में बनी विश्व सुंदरी, जानें ऐश्वर्या राय के अनसुने किस्से

Aishwarya Rai Bachchan Birthaday: 9th कक्षा में विज्ञापनों में काम...फिर 19 साल में बनी विश्व सुंदरी, जानें ऐश्वर्या राय के अनसुने किस्से

Aishwarya Rai Bachchan Birthaday:अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाली ऐश्वर्या राय आज अपनी 50वां जन्मदिन मनाया रही है। एक्ट्रेस ने 1994 में भारत की सुंदरी, विश्व सुंदरी बनी थी। इस समय वह करीब 29 साल की थी। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ऐश्वर्या ने तमाम विज्ञापनों में काम किया। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में की थी। उस समय एक्ट्रेस ने तमिल फिल्म इरुवर में काम किया था।

29 साल में बनी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला

दरअसल 1 नवंबर 1973 के मंगलुरु में ऐश्वर्या राय का जन्म हुआ था। एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई स्थित आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल से की थी। इसके बाद जय हिंद कॉलेज से एक्ट्रेस ने इंटरमीडिएट किया। इसके बाद  माटुंगा स्थित डीजी रूपारेल कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से ग्रैजुएशन के लिए दाखिला लिया। हालांकिड्रॉप आउट के चलते उन्हें ग्रैजुएशन की डिग्री नहीं मिली थी।

9वीं कक्षा से करती थीं विज्ञापनों में काम

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या ने पहली बार कैमरा फेस 9वीं कक्षा में किया थीं। उस वक्त उन्होंने एक विज्ञापन में काम किया था। वहीं एक्टिंग की दुनिया में पैर रखने से पहले एक्ट्रेस मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। लातूर और नासिक के मेडिकल कॉलेज में मेरिट के आधार पर उनका सेलेक्शन हो गया था।

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि अगर वह एक्ट्रेस नहीं होतीं तो वह मेडिकल में ही अपना करियर बनातीं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म इरुवर से साल 1997 के दौरान की। इसी साल यानी 1997 में फिल्म ‘और प्यार हो गया’से बॉलीवुड डेब्यू कियाथा।

Leave a comment