सालों बाद अक्षय-रवीना के गिले-शिकवे हुए दूर, मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड में एक साथ आए नजर

सालों बाद अक्षय-रवीना के गिले-शिकवे हुए दूर, मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड में एक साथ आए नजर

Entertainment: रवीना टंडन और अक्षय कुमार की लव स्टोरी के बारे में कोन नहीं जातना। 90 के दशक में दोनों काफी फेमस थे। लेकिन कुछ बातों को लेकर दोनों का रिश्ते तोड़ दिया। वहीं ब्रेकअप के बाद दोनों को कभी साथ नहीं देखा गया। लेकिन काफी सालों के बाद अक्षय और रवीना एक साथ नजर आए है।

दरअसल मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2023में दोनों को साथ दिखा गया है। इस दौरान दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग भी नजर आई। दोनों एक-दूसरे से मिलने के बाद काफी खुश दिखाई दे रहे थे। इतना ही नहीं अक्षय कुमार को मोस्ट स्टाइलिश मैन 2023का अवॉर्ड दिया गया। जिसे देने के लिए रवीना टंडन स्टेज पर आई थीं।

अवॉर्ड देने के लिए अक्षय कुमार के नाम का ऐलान किया गया। वह सीधे स्टेज पर पहुंचते है और रवीना को हग कर लेते है इसके बाद रवीना ने अक्षय कुमार को अवार्ड दिया। अक्षय कुमार और रवीना टंडन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों साथ में बैठे गप्पे मारते नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान अक्की और रवीना के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आ रही है। जहां रवीना अक्षय से कुछ कहती हैं तो अक्षय भी उनकी हां में हां मिलाते नजर आ रहे हैं।

 

Leave a comment