बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने गिरफ्तार करने का दिए आदेश

बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने गिरफ्तार करने का दिए आदेश

Jaya Prada: पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, जया प्रदा के खिलाफ रामपुर की एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने धारा 82 के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। जया प्रदा पर 2019लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 9 बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं लेकिन लंबे समय से वो कोर्ट में हाजिर नहीं हुई जिसके बाद उन्हें फरार घोषित कर दिया गया है।

काफी समय से नहीं हुईं हाजिर

एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट के अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जया प्रदा को बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट ने तलब किया था। लेकिन काफी समय से जयाप्रदा कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि जया प्रदा का मोबाइल फोन भी ऑफ है। कोर्ट ने सीआरपीसी की धारा 82के तहत कार्रवाई की है और इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को टीम गठित कर जया प्रदा को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 6मार्च को होगी।

क्या था मामला

दरअसल, ये पूरा मामला साल 2019 के लोकसभा चुनाव का है जब लोकसभा सीट पर सपा और बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आजम खान के खिलाफ बीजेपी ने फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को प्रत्याशी बनाया था। फिर चुनाव प्रचार के दौरान जया प्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिसकी सुनवाई रामपुर की एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में चल रही है। इस मामले में काफी समय से जया प्रदा कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। जिसके बाद कोर्ट ने कई बार गैर जमानती वारंट भी जारी किए। फिर मंगलवार को भी कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन जया प्रदा कोर्ट नहीं पहुंची। जिसके बाद कोर्ट ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत अभिनेत्री पर कार्रवाई की है।

Leave a comment