किडनी फेल होने से पहले शरीर में बजती है घंटियां! ये संकेत दिखते ही तुरंत जाए डॉक्टर के पास

किडनी फेल होने से पहले शरीर में बजती है घंटियां! ये संकेत दिखते ही तुरंत जाए डॉक्टर के पास

Kidney Alarm: अगर आपके किडनी में किसी भी तरह की समस्या महसूस हो रही है तो उसे बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।किडनी डैमेज होने के कारण अपशिष्ट पदार्थ बाहर नहीं आ पाते हैं जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं। आमतौर पर किडनी डैमेज होने से पहले आपके शरीर में वॉर्निंग साइन देखने को मिलते हैं। लेकिन अगर आप इन्हें नजरअंदाज करते हैं तो खतरा काफी बढ़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि कभी भी कुछ लक्षणों को इग्नोर करने से बचें। आज हम आपको किडनी डैमेज होने की 5 वॉर्निंग साइन के बारे में बताएंगे।

1. जी मिचलाना

किडनी डैमेज होने की वजह से जी मिचलाने जैसा महसूस हो सकता है। इस वॉर्निंग साइन को नजरअंदाज न करें वरना आगे चलकर बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा महसूस करने पर आप तुरंत जाकर हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह लें।

2. भूख कम लगना

किडनी डैमेज होने के कारणभूख में अचानक से कमी आ सकती है।अगर किडनी सही तरह से काम नहीं कर रहा है तोशरीर की अतिरिक्त गंदगी बाहर नहीं आ पाती है जिसकी वजह से भूख कम लगती है।

3. थकान-कमजोरी

दिनभर थकान महसूस होना किडनी डैमेज होने की वॉर्निंग साइन मानी जाती है। आमतौर पर कई लोग कमजोरी महसूस होने पर इसे नजरअंदाज करते रहते हैं, जिसकी वजह से आपको आगे चलकर परेशानी का सामने करना पड़ सकता है।

4. नींद न आना

रात में गहरी और अच्छी नींद नहीं आनाकिडनी डैमेज होने की तरफ इशारा हो सकता है। इस स्थिति में फौरन डॉक्टर से संपर्क कें और अपना इलाज करवाएं।

5. पेशाब कम या ज्यादा 

सही मात्रा में पेशाब न आना भी किडनी डैमेज होने के इशारा हो सकता है। ऐसी स्थिति कोबिल्कुल भी इग्नोर न करें और फौरन डॉक्टर से संपर्क कें और अपना इलाज करवाएं। यह करने से कुछ परेशानी पहले ही हल हो सकती हैं।

Leave a comment