“क्या सिद्धारमैया इस्तीफा देंगे?”, बेंगलुरु भगदड़ पर BJP ने कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना

“क्या सिद्धारमैया इस्तीफा देंगे?”, बेंगलुरु भगदड़ पर BJP ने कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना

Sambit Patra On Bengaluru Stampede: बुधवार को बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 मासूम लोगों की मौत गई है। 17 सालों के बाद IPLखिताब जीतने वाली RCBकी पूरी टीम अपने फैंस के साथ जश्न मनाने पहुंचे थे, लेकिन प्रशासनिक अव्यस्था के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस बीच इस हादसे पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी चल रही है। कर्नाटक सरकार ने इस हादसे से अपनी जिम्मेदारी का पल्ला झाड़ लिया है। अब इसपे भाजपा का बयान सामने आय़ा है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता करके कर्नाटक सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का इस्तीफा मांगा है।

“क्या सिद्धारमैया इस्तीफा देंगे?”

संबित पात्रा ने कहा, “क्या सिद्धारमैया इस्तीफा देंगे?एक वीडियो आया था जिसमें डीके शिवकुमार एक व्यक्ति को गर्दन से धक्का देकर अलग करते हुए देखे जा सकते हैं, जब वह व्यक्ति उनके और कैमरे के बीच आ गया था। महत्व भीड़ प्रबंधन का नहीं था, महत्व उनका पीआर स्टंट था। क्या डीके शिवकुमार माफ़ी मांगेंगे और इस्तीफा देंगे? इस पूरे आयोजन को किसने अधिकृत किया?मौतों के बावजूद कार्यक्रम को जारी रखने की अनुमति किसने दी। यह राज्य सरकार की विफलता है, और उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि राहुल गांधी कहां हैं?वे कहां छिपे हुए हैं? क्या वे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से पूछताछ करेंगे और उनसे इस्तीफा देने के लिए कहेंगे?"

कर्नाटक सीएम का विवादित बयान

कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने इस हादसे की तुलना कुंभ में मची भगदड़ से किया। उन्होंने कहा, “स्टेडियम के बाहर इतनी भारी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। ऐसी घटनाएं कई जगह हुईं। कुंभ मेले में भी तो 50-60 लोग मर गए। मैंने आलोचना नहीं की। अगर कांग्रेस आलोचना करती है, तो वह अलग बात है।“

Leave a comment