
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। गुरुवार को पीएम मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके बाद वो एयरपोर्ट से प्रदेश भाजपा दफ्तर तक रोड शो करके पहुंचे। ये पहला मौका था जब प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम भाजपा दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान वहां प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी, सांसद और विधायक भी मौजूद थे। पीएम मोदी और बिहार यूनिट के नेताओं के बीच करीब 70 मिनट तक बैठक चली। इस बैठक में पीएम ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर मंत्र दिया तो वहीं कई चेतावनी भी दी। पीएम मोदी ने नेताओं को पुर्वजों के बलिदान को याद रखने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें यहां पहुंचने में चार दशक लग गए, दुनिया के सबसे बड़ी पार्टी बन गए। पुर्वजों के बलिदान को याद रखिए, जिनके कारण हम आज यहां तक पहुंच पाए हैं।
दलबदलुओं को चेतावनी!
पीएम मोदी ने उन नेताओं को भी चेतावनी दी जो टिकट ना मिलने के कारण किसी और पार्टी का दामन थाम लेते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग चुनाव आता है, तो दूसरे दल में चले जाते हैं और फिर लौट के वापस अपनी पार्टी में चले आते हैं।पार्टी में सबसे बड़ी पूंजी धैर्य है। धैर्य से हैं तो मान सम्मान मिलेगा। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं को भी पीएम ने स्पष्ट कहा कि जिनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर अधिक होगी, उन्हें ही टिकट दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि जो भी नेता टिकट चाहते हैं, सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर की संख्या कम से कम 50 हजार होनी चाहिए। साथ ही पीएम मोदी ने बुथ पर ध्यान को कहा। उन्होंने कहा कि बूथ मजबूत कीजिए। बूथ मजबूत होगा, तभी चुनाव जीतेंगे। बूथ जीतो, बिहार जीतो। हर बूथ पर मन की बात लोगों को सुनाया जाना चाहिए।
परिवारवाद पर सख्त पीएम
इस बैठक में पीएम मोदी उन दिग्गज नेताओं को भी साफ संदेश दिया जो अपने परिवार के लोगों को टिकट दिलाने की होड़ में लगे रहते हैं। पीएम मोदी ने कहा, राजनीति में परिवारवाद नहीं होना चाहिए, जमींदारी प्रथा नहीं होनी चाहिए। आप नहीं तो आपके पुत्र, यह नहीं होना चाहिए।उन्होंने टिकट बंटवारे में कार्यकर्ताओं को तरजीह देने की बात कही और सवालिया अंदाज में मौजूद नेताओं से यह भी कहा कि कार्यकर्ता मेहनत क्यों करता है? उसे मेहनत का फल क्यों नहीं मिलना चाहिए?
Leave a comment