
Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में हुई घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। दरअसल, कर्ज के बोझ और बिजनेस में लगातार घाटे से जूझ रहे एक परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। जिस वजह से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र के एक परिवार के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने करीब छह महीने पहले कपड़े की दुकान शुरू की थी। लेकिन शुरुआत से ही उनका काम अच्छा नहीं चल रहा था, जिस कारण उनका व्यवसाय घाटे में चला गया। इसकी वजह से धर्मेंद्र पर लगभग पांच लाख रुपये का कर्ज हो गया। सूत्रों के अनुसार, कर्जदाताओं का दबाव और आर्थिक तंगी ने परिवार को मानसिक रूप से तोड़ दिया।
इस तनाव को न सह पाने के कारण धर्मेंद्र, उनकी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे ने सामूहिक रूप से जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। इस हादसे में दो बेटियों और धर्मेंद्र की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र की मौत अस्पताल में हुई। वहीं, छोटा बेटा बच गया। दूसरी तरफ, पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि धर्मेंद्र का परिवार सामान्य रूप से सामाजिक था। लेकिन हाल के महीनों में परिवार आर्थिक रुप से काफी परेशान था।
Leave a comment