Bihar: बिहार के राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को गुरुवार रात कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी मिली। इस घटना ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। खासकर तब जब राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने इसकी जानकारी अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए पटना के पुलिस अधीक्षक (SSP) से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
धमकी भरे कॉल और मैसेज का सिलसिला
उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार रात 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से लगातार सात धमकी भरे कॉल आए। इसके अलावा, एक दुसरे नंबर से SMS के जरिए धमकी दी गई कि यदि वह एक विशेष राजनीतिक पार्टी के खिलाफ बोलना बंद नहीं करते हैं। तो 10 दिनों में उनकी हत्या कर दी जाएगी। कॉल करने वालों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। उपेंद्र कुशवाहा ने इसकी सूचना तुरंत पटना SSP को दी और कार्रवाई की मांग की।
उपेंद्र कुशवाहा का बयान
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने X पर लिखा लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां मिलती हैं। और वह शुक्रवार को सिवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। जहां PM एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसी गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
पटना पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। SSP पटना को दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस धमकी देने वाले नंबरों की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह धमकी वास्तव में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है या किसी अन्य की साजिश है। इससे पहले भी बिहार के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से धमकियां मिली थीं। जिनमें से कुछ मामलों में स्थानीय अपराधियों की मिली भगत पाई गई थी।
राजनीतिक हलचल और कानून पर सवाल
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पहले से ही विपक्ष के निशाने पर है। तेजस्वी यादव के घर के पास हाल ही में हुई फायरिंग और अन्य घटनाओं ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। उपेंद्र कुशवाहा को धमकी का मामला अब सियासी हलचल खड़ा कर सकता है।
Leave a comment