
UP Police Encounter: बिहार के बेगूसराय जिले में 50हजार रुपये का इनामी कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव का बीती रात एनकाउंटर में मारा गया। ये एनकाउंटर 27-28जुलाई की रात उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हुआ, जब डब्लू यादव और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरु हुई। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन का हिस्सा थी। बता दें, डब्लू यादव पर हत्या, अपहरण, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे 24संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर यूपी ATS की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया। रविवार देर रात जब पुलिस ने डब्लू यादव को घेरकर आत्मसमर्पण करने को कहा, तो उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें डब्लू यादव के सीने में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल, कारतूस, एक कार्बाइन, तमंचा जैसी कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की हैं। वहीं, यूपी ATS के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस ऑपरेशन को अत्यंत संवेदनशील और जोखिम भरा बताया। साथ ही, इसे एक बड़ी सफलता भी माना जा रहा है। क्योंकि डब्लू यादव का आतंक बिहार और उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में फैला हुआ था।
डब्लू यादव का आपराधिक इतिहास
बता दें, डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोल गांव का निवासी था। वह पिछले डेढ़ दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और बेगूसराय में उसका गैंग (ए-121) हत्या, रंगदारी और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे संगीन अपराधों में शामिल था। जिस वजह से उसके खिलाफ बिहार के कई थानों में 24 मामले दर्ज थे। जिनमें दो हत्या, दो लूट, एक डकैती, छह हत्या के प्रयास और दो रंगदारी के मामले शामिल थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बलिया और बिहार के मुंगेर में भी उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज थे।
Leave a comment