
www.khabarfast.com
चुनाव से पहले सियासी उठापटक तेज
महागठबंधन से अलग हुए जीतनराम मांझी
JDU में शामिल हो सकते है जीतनराम मांझी
नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक तेज हो गई है. चुनाव से पहले रिश्ते बनने और टूटने का दौर शुरू हो गया है. अब जीतन राम मांझी की पार्टी HAM महागठबंधन से अलग हो गई है. कयास लगाए जा रहे है कि वह JDU में शामिल हो सकते है. बीते कई महीनों से JDU इसकी कोशिश में लगी हुई थी.
बता दे कि, गुरूवार को जीतनराम मांझी की पार्टी का विलय JDU में हो सकता है. इसके लिए सीटों का फॉर्मूला तैयार किया जा रहा है. HAMका गठबंधन से अलग होने का फैसला कोर कमेटी की बैठक में लिया गया है. बताया जा रहा है कि मांझी और JDUके बीच डील हो चुकी है हालांकि, HAMकी ओर से अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति गरम है. कैबिनेट मंत्री श्याम रजक को JDU ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था. पार्टी से निकाले जाने के बाद श्याम रजक ने बयान दिया था कि नीतीश सरकार दलित विरोधी सरकार है. बिहार का कोई भी थाना ऐसा नहीं है कि जिसमें दलितों के खिलाफ हुए अत्याचार का मामला दर्ज ना हो. वहीं, श्याम रजक के बयान पर पलटवार करते हुए जीतनराम मांझी मे कहा था कि कैबिनेट का कई सालों तक लाभ लेने के बाद अब श्याम को नीतीश सरकार दलित विरोधी दिखाई दे रही है. जिसके बाद JDU में मांझी की घर वापसी दिखाई दे रही है.
Leave a comment