Patna Firing: सवारियों से भरी बस पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, चालक की मौत

Patna Firing:  सवारियों से भरी बस पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, चालक की मौत

Patna Firing: सोमवार को बिहार की राजधानी पटना गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। जहां एक सवारियों से भरी एक बस पर अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में बस चालक दुष्यंत मिश्रा की मौके पर मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से पुलिस ने आधा दर्जन खोखे भी बरामद किए। सदर एसडीपीओ-2 सत्यकाम ने बताया कि कई राउंड फायरिंग की बात सामने आई है। चालक के शव को एनएमसीएच भेजा गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

तीन हमलावरों ने की फायरिंग

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यह बस नीतू राज सर्विसेज की थी। जिसे स्टैंड से बेतिया जाना था। ट्रैफिक होने के कारण बस धीरे-धीरे जीरो माइल पहुंची थी। इसी बीच तीन की संख्या में आए हमलावर फायरिंग करने लगे। यात्रियों ने सिर झुका लिया। कुछ तो फर्श पर लेट गए। लगभग डेढ़ मिनट तक यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। इस घटना में बस चालक दुष्यंत मिश्रा की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस घटना की जांच में जुट गई।  

Leave a comment