
Manish Kashyap Resign From BJP: बिहार के चर्चित यूट्यूबर और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कश्यप ने 07 जून को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने फेसबुक लाइव के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा 'मैं अब बीजेपी में नहीं हूं। खुद को नहीं बचा पाया तो लोगों की क्या रक्षा करूंगा।' उनके इस ऐलान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है।
मनीष कश्यप ने BJP से दिया इस्तीफा
बता दें, मनीष कश्यप ने अपने फेसबुक लाइव के जरिए BJP से अलग होने की बात कही और इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा 'मैंने बीजेपी को इसलिए जॉइन किया था ताकि लोगों की आवाज और मजबूत कर सकूं। लेकिन जब मेरे साथ गलत हुआ, तो कोई भी नेता मेरे साथ खड़ा नहीं हुआ।' उन्होंने यह भी कहा कि वह अब किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ेंगे और अपने यूट्यूब चैनल के जरिए ही लोगों के लिए काम करते रहेंगे।
BJP से क्यों दिया इस्तीफा?
मनीष कश्यप का यह कदम हाल के महीनों में उनके खिलाफ दर्ज कई FIRs और बीजेपी के कथित समर्थन की कमी को लेकर बढ़ती नाराजगी के बाद आया है। दरअसल, उनके इस्तीफे की मुख्य वजह बिहार के सारण जिले में उनके खिलाफ दर्ज हालिया FIR मानी जा रही है। यह FIR उनके यूट्यूब चैनल पर महिलाओं की पिटाई से संबंधित एक खबर दिखाने के बाद दर्ज की गई थी।
इसके अलावा मई 2025 में पटना मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (PMCH) में मनीष के साथ हुई मारपीट की घटना ने भी उनकी नाराजगी को बढ़ाया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने इस मुश्किल वक्त में उनका साथ नहीं दिया। फिलहाल, मनीष के इस्तीफे पर बीजेपी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां उनके समर्थकों ने उनकी हिम्मत की तारीफ की। वहीं, कई लोगों ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए।
Leave a comment