खान सर की रिसेप्शन में तेजस्वी का मजाकिया सवाल, जवाब ने जीता दिल - ब्याह तो आपके मॉडल पर है

खान सर की रिसेप्शन में तेजस्वी का मजाकिया सवाल, जवाब ने जीता दिल - ब्याह तो आपके मॉडल पर है

Khan Sir Reception Party: पटना के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने हाल ही में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। जिसके बाद उन्होंने सोमवार 02जून को एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। रिसेप्शन पार्टी में पहली बार उनकी पत्नी ए.एस. खान की पहली सार्वजनिक झलक देखने को मिली। इस समारोह में बिहार के राज्यपाल, मंत्रियों और अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल हुए। इस बीच, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और खान सर की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें तेजस्वी का एक सवाल और खान सर का जवाब देने के अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है।

तेजस्वी यादव और खान सर की बातचीत

रिसेप्शन के मंच पर तेजस्वी यादव ने खान सर से हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा 'ब्याह कब हुआ?' इस सवाल पर खान सर ने हंसते हुए जवाब दिया 'अभी जो इंडिया-पाकिस्तान का कॉन्फ्लिक्ट चल रहा था, उसी बीच में सर और मॉडल आप ही का था। बिल्कुल चुपचाप से शादी करनी है और बाद में बताना है।' खान सर के इस जवाब ने वहां मौजूद सभी लोगों को हंसा दिया।

खान सर अपने जवाब में आगे कहते है 'हमने सोचा कि शादी कैसे करें, किसका स्टाइल कॉपी करें, तो आप ही का मॉडल कॉपी कर लिया। बस 12-13लोग थे, जैसे आपने किया था।' खान सर का जवाब सुन तेजस्वी भी मुस्कुरा दिए। उनके बीच हुई बातचीत का यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

क्या है तेजस्वी के ब्याह का मॉडल?

दरअसल, खान सर का यह जवाब तेजस्वी यादव की शादी से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि तेजस्वी ने जनवरी 2021में दिल्ली के सैनिक फार्म में बेहद सादगी और गोपनीयता के साथ शादी की थी। उनकी शादी में केवल परिवार के लोग ही शामिल थे। शादी के काफी समय बाद इसकी जानकारी मीडिया और जनता तक पहुंची। खान सर ने इसी अंदाज को अपनाते हुए अपनी शादी को भी गुप्त रखा इसके पीछे भी एक कारण था।

दरअसल, खान सर ने एक लाइव क्लास में बताया कि उन्होंने मई 2025में गुपचुप तरीके से शादी की थी। उस समय भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए खान सर ने अपनी शादी को निजी रखना सही समझा।

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे VVIP मेहमान

इस आयोजन में बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। इसके अलावा शिक्षा जगत, मीडिया और खान सर के छात्रों की भारी भीड़ ने समारोह को यादगार बना दिया।

Leave a comment