घूंघट में दिखीं खान सर की पत्नी...लेकिन नहीं हुआ दीदार, रिसेप्शन पार्टी में बधाई देने पहुंचे कई दिग्गज

घूंघट में दिखीं खान सर की पत्नी...लेकिन नहीं हुआ दीदार, रिसेप्शन पार्टी में बधाई देने पहुंचे कई दिग्गज

Khan Sir Reception Party: पटना के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने हाल ही में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। जिसके बाद उन्होंने सोमवार 02 जून को एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। रिसेप्शन पार्टी में पहली बार उनकी पत्नी ए.एस. खान की पहली सार्वजनिक झलक देखने को मिली। लेकिन अफसोस की बात यह रही कि खान सर की पत्नी के चेहरे का दीदार नहीं हुआ। लाल जोड़े और घूंघट में सजीं ए.एस. खान के साथ खान सर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें, इस समारोह में बिहार के राज्यपाल, मंत्रियों और अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल हुए।

खान सर ने रचाई गुपचुप शादी

हाल ही में खान सर ने एक लाइव क्लास में बताया कि उन्होंने मई 2025 में गुपचुप तरीके से शादी की थी। उस समय भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए खान सर ने अपनी शादी को निजी रखना सही समझा। खान सर ने कहा कि वह राष्ट्रीय मुद्दों को प्राथमिकता देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने शादी में किसी को आमंत्रित नहीं किया गया औक ना ही इस जानकारी को पब्लिक किया। उन्होंने सिर्फ अपनी पत्नी का नाम बताया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का नाम ए.एस. खान है। लेकिन इससे ज्यादा खान सर ने अपनी पत्नी से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक नहीं की

खान सर की रिसेप्शन पार्टी

लाइव क्लास में खान सर ने अपनी शादी की बात बताकर सबको चौंका दिया था। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उन्होंने 02 जून को पटना के पैनाशे बैंक्वेट्स में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया है। अपने रिसेप्शन पार्टी के दौरान खान सर सूट-बूट में नजर आए। जबकि खान सर की पत्नी ए.एस. खान ने पारंपरिक लाल जोड़े में नजर आई। जिसमें सुनहरी जरी का काम था। .ए.एस. खान ने घूंघट के साथ मंच पर एंट्री की। उनकी मांग में सिंदूर और सादगी भरा लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और देखते-ही-देखते उनकी कई फोटोज तेजी से वायरल हो गई। लेकिन किसी भी फोटो में खान सर की पत्नी का चेहरा नहीं दिख रहा है। वायरल हुई फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि किसी भी फोटो में खान सर की पत्नी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। 

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे VVIP मेहमान

इस आयोजन में बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। इसके अलावा शिक्षा जगत, मीडिया और खान सर के छात्रों की भारी भीड़ ने समारोह को यादगार बना दिया।

Leave a comment