Bihar News: चुनावी साल में CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, सवर्ण जातियों के लिए बना आयोग

Bihar News: चुनावी साल में CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, सवर्ण जातियों के लिए बना आयोग

Commission for upper castes in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में जातीय जनगणना की खूब चर्चा होने वाली है। NDA सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले का क्रेडिट बिहार में सीएम नीतीश कुमार और भाजपा लेने की कोशिश करेगी। हालांकि, जातीय जनगणना करवाने की घोषणा के बाद सवर्ण समाज में नाराजगी देखने को मिली थी। इस बीच विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बिहार में अगड़ी जातियों के विकास के लिए एक आयोग बनाने की घोषणा की है। इसका नाम उच्च जाति आयोग रखा गया है। इस आयोग का अध्यक्ष भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह और उपाध्यक्ष जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन को बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस आयोग का कार्यकाल 3 साल होगा। गौरतलब है कि बिहार में पहले भी सवर्ण आयोग हुआ करता था। सीएम नीतीश कुमार ने उसका पुर्नगठन किया है।

नाराज वोटर को मनाने की तैयारी?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नाराज वोटरों को NDA मनाने में जुट गई है। एक ओर सवर्णों के विकास के लिए आयोग बना कर अगड़ी जातियों की मनाने की कोशिश हो रही है। तो दूसरी ओर वक्फ कानून के कारण नाराज मुस्लमानों को भी मनाने की जुगत में सीएम नीतीश कुमार लगे हुए हैं। गुरुवार को नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक आयोग के पुर्नगठन करने की घोषणा की थी। जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बल्यावी को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। बल्यावी ने वक्फ कानून का मुखरता से विरोध किया था। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले NDA अपनी सभी खामियों को पूरा करना चाहती है। यही कारण है कि नाराज समूहों के लिए लुभावने ऐलान करके उन्हें वापस मनाने की कोशिश किया जाने लगा है।

इसी साल होना है चुनाव

गौरतलब है कि इसी साल के अंत तक सूबे में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में प्रदेश में जमकर राजनीति शुरु हो गई है। एक ओर जहां तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। तो दूसरी ओर प्रशांत किशोर ने भी यात्रा निकाल कर अपनी मंशा साफ कर दी है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज बिहार के तमाम सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। भले ही कांग्रेस राजद के साथ चुनाव लड़ने वाली है, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी जमीन तैयार करने में लगी है। इन सभी के बीच माना जा रहा है कि इस बार का चुनाव काफी रोमांचक रहने वाला है।

Leave a comment